फिल्म ‘दबंग सरकार’ को योगी सरकार से मिली सबसे अधिक सब्सिडी
योगी सरकार ने पांच भोजपुरी फिल्मों को सब्सिडी देने का फैसला किया, जिनमें रानी चटर्जी स्टारर फिल्म शिव रक्षक, दिनेशलाल यादव निरहुआ स्टारर फिल्म सिपाही, पवन सिंह – अरविंद अकेला कल्लू स्टारर फिल्म सैंया सुपरस्टार और खेसारीलाल यादव की दो और फिल्म डमरू और मुकद्दर हैं। इसमें सबसे खास बात ये है कि भोजपुरी की जिन फिल्मों को यूपी सरकार ने सब्सिडी देने का फैसला किया है, उसमें तीन फिल्में खेसारीलाल यादव की है। लखनऊ -भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव का इन दिनों इंडस्ट्री में सर चढ़कर बोल रहा है, तभी तो उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से उनकी फिल्म 'दबंग सरकार' को सबसे अधिक सब्सिडी मिली है। 'दबंग सरकार' को 61.30 लाख रूपए मिले हैं। इस फिल्म का निर्माण सी व्यू फिल्म्स और क्रिएटर्स लैब के बैनर तले किया गया था, जिसके निर्देशक योगेश राज मिश्रा हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ में हुई थी, जहां सेट पर खेसारीलाल यादव घायल भी हो गए थे। 'दबंग सरकार' की फिल्म की सराहना ऑल ओवर इंडिया में हुई थी। इसमें यूपी के स्थानीय कलाकारों को काम करने मौका खू