संदेश

राजस्थान के 1200 स्कूल शिक्षकों ने ब्राइट ट्यूटी के ऑनलाइन सत्र में भाग लिया

चित्र
नयी दिल्ली . राजस्थान के विभिन्न निजी और राज्य बोर्ड स्कूलों के लगभग बारह सौ स्कूली शिक्षकों ने ब्राइट ट्यूटी के एक लाइव सत्र में भाग लिया। यह नई दिल्ली स्थित एक एडू-टेक कंपनी है और भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म में से एक है, जिसका राजस्थान, हरियाणा और नागालैंड राज्य शिक्षा बोर्डों के साथ टाई-अप है। इन स्कूलों को लॉक डाउन से भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और उम्मीद है कि जून तक इनके स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे समय में, यह सुनिश्चित करना कि छात्र अपने पाठ्यक्रम में पिछड़े नहीं, ब्राइट ट्यूटी जैसे प्लेटफार्मों उनकी मदद के लिए आगे आये है, जो छात्रों को सही पाठ्यक्रम की अध्ययन सामग्री प्रदान करते है।  "हमने आज तक ऑनलाइन पढाई के उपयोग के बारे में कभी नहीं सोचा था। यह अब तक बोझिल और एक कठिन काम लगता था। पहले बहुत सारे प्लेटफॉर्म थे जो या तो एक बहुत बड़ी राशि लेते थे या केवल आकर्षक वीडियो प्रदान करते थे लेकिन पाठ्यक्रम के अनुसार नहीं पढ़ाते थे। लेकिन ब्राइट ट्यूटी के इस सत्र में हमने जो देखा वह बहुत ही आशाजनक लग रहा है" शशांक टोंक, जो कि आलोक सीनियर सेकेंडरी स्

विस्टाप्रिंट की पर्सनलाइज्ड मास्क और #MakeYourMask सोशल मीडिया कंटेस्ट

चित्र
नयी दिल्ली : फेस मास्क ड्रॉपलेट आधारित कोरोनावायर स के खिलाफ प्राथमिक ढाल हैं। वैश्विक कोविड-19 के प्रकोप के बीच भारत के विभिन्न हिस्सों में नागरिकों को इस प्रकोप से बचाने के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है। डिजिटल मास्क बनाने वाली प्रमुख कंपनी फेस मास्क का उपयोग करने और अधिकाधिक लोगों से आग्रह करने के लिए अपने सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से एक अद्वितीय #MakeYourMask प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। #MakeYourMask प्रतियोगिता के साथ विस्टाप्रिंट प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता को सामने लाने और उन डिज़ाइन को साझा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, जिन्हें वे अपने मास्क पर दिखाना चाहते हैं। सबसे प्रभावी डिजाइन बनाने वाले को ब्रांड से एक पर्सनलाइज्ड फेस मास्क जीतने का मौका मिलेगा।   विस्टाप्रिंट इंडिया के सीईओ भरत शास्त्री ने कहा, “मौजूदा स्थिति में अपने आप को और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। चूंकि, सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने को प्रोत्साहित किया गया है, इसलिए मास्क को मजेदार बनाना, उनके जरिये या उन पर संदेश देना या अपनी अलग पहचान बनाना बहुत अच्छा होगा

बैंडिट शकुंतला' में अपनी एक्टिंग से मंत्रमुग्ध करेंगे अभिमन्यु सिंह

चित्र
अभिनेता-निर्देशक हैदर काजमी कहते हैं, "मुझे यकीन है कि इस फिल्म के बाद अभिमन्यु सिंह अपने फ़िल्मी करियर की सबसे यादगार भूमिका के साथ दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाएंगे।" जबकि बॉलीवुड उद्योग के विख्यात पीआर, 'बैंडिट शकुंतला' का निर्माण यूपीजे फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है, जिसका निर्माण पिंटू कुमार, उपेंद्र कुमार और श्रवण कुमार ने किया है। फिल्म की कहानी शिवराम यादव, अमन श्लोक सह निर्माता लियाकत गोला का संगीत और परियोजना अभिनेता-निर्देशक हैदर काज़मी का मास्टर-ब्रेन है, जो बॉलीवुड फिल्म उद्योग के साथ-साथ अपनी टोपी में एक और पंख जोड़ना सुनिश्चित करता है। अभिमन्यु सिंह ने बिहार में अपनी आगामी बायो-पिक थ्रिलर-ड्रामा 'बैंडिट शकुंतला' की शूटिंग शुरू की है, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्म निर्माता हैदर काजमी द्वारा निर्देशित है। वर्तमान में लोकप्रिय अभिनेता पहले से ही 2020 में बाद में रिलीज होने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए बिहार में डेरा डाले हुए हैं। अभिमन्यु रविवार को जहानाबाद पहुंचे और पूरी तरह से पेशेवर होने के नाते, उन्होंने अगले ही दिन बै

गरीब मज़दूरों के लिए कब चलेगी ट्रेन

चित्र

'माँ नहीं मिलती दोबारा '

चित्र
सुरेखा शर्मा स्वतंत्र लेखन /समीक्षक सुबह-सुबह फोन की घंटी घनघना उठी। फोन पर कंपकंपाती आवाज  सुनते ही रिसीवर हाथ से छूट गया। इतनी जल्दी ? ऐसा कैसे हो सकता है ••••?  गाड़ी में बैठते ही,  'ड्राइवर गाड़ी तेजी से चलाओ।' जबकि ड्राइवर अपनी  ओर से गाड़ी भगा ले जा रहा था ।मुझे कुछ  नही सूझ रहा था। दिल में दर्द की टीस -सी उठ रही थी ।माँ सच में  हम सब को छोड़कर चली गईं?अब कभी  नहीं मिलेंगी •••••? नहीं •••नहीं ••   ऐसा नहीं हो सकता? कल  तो मिल कर  आई थी।कितनी बातें कर रही  थीं । जब उन्होंने कहा ,'' बहुत जीवन जी  लिया  मैंने ,और कितना जीऊँगी ?" कितना खराब लगा था हमें । पिता जी भी बोले ,"सच में ही,  अब तो  मुक्ति मिल  जाए।कितनी तकलीफ झेल रही है तुम्हारी माँ •••। मुझसे भी अब देखा नही जाता ।" नहीं••••नहीं ,जरूर कोई धोखा हुआ है ,मां जल्दी ही फिर से स्वस्थ हो जाएंगी ••••झटके  से गाड़ी रुकी । ••माँ की निष्प्राण देह आंगन के बीच रखी हुई थी ।शांत वातावरण में चिड़िया की चूं -चूं  व कबूतर की गुटर गूं  सुनाई दे रही थी, जो पिछले दिन का डाला हुआ दाना चुग रहे थे, तभी पशुशाला में बं

ऑन लाइन ग़ज़लों की महफ़िल 

चित्र
नयी दिल्ली - ग़ज़लों की महफ़िल (दिल्ली) के तत्वाधान में ऑनलाइन मुशायरे का आयोजन डॉ अमर पंकज ( दिल्ली विश्वविद्यालय)की देख - रेख मे हुआ। यह महफ़िल का पहला आडॅयो मुशायरा* था  । इस मुशायरे का आनंद लेने के लिये विभिन्न राज्यों के शायर/ शायरा इस महफिल में शामिल हुए । सभी ग़ज़लकारों ने अपनी अपनी  ग़ज़ल की आॅडियो क्लिपिंग व टाइप की हुई टैक्स्ट और अपनी फोटो पोस्ट की। साथ ही सभी ने अपनी-अपनी ग़ज़ल पोस्ट करने के साथ दूसरे शायरों की ग़ज़लों को सुना और उनकी हौसला-अफ़जाई की। इस शाम को एक यादगार शाम बनाते हुए महफ़िल के इस प्रथम आॅडियो मुशायरे को बड़ी कामयाबी हासिल हुई  । इस आन लाइन मुशायरे की अध्यक्षता राजेश कुमारी ने की,और मुशायरे के विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमंत कुमार 'दिल'* उपास्थित रहे। मुशायरे के संरक्षक की भूमिका में शरद तैलंग मौजूद रहे। इस ऑनलाइन आडियो- मुशायरे में शिरक़त करने वाले जो शोरा हज़रात मौजूद थे उनके नाम इस तरह से हैं शरद तैलंग, कोटा। राजेश कुमारी राज, मुंबई। एच के शर्मा 'दिल' दिल्ली। पंकज त्यागी 'असीम ' रुड़की। विजयलक्ष्मी विजया, नई दिल्ली। अजय त्रिपाठी 'व

ऐ मां तुमको  कोटि-कोटि नमन

चित्र
विजय सिंह बिष्ट ऐ मां तेरी गोदी से जन्में, तुमने ही हमको पनपाया। खिले तुम्हारे आंगन में, भांति भांति के रूपों में पाया। ऐ मां तुमको  कोटि-कोटि नमन।। तेरी मिट्टी में अमृत भरा है, हर श्रृंगार से हमें सजाया, कितनी पीयूष शक्ति है मां, तेरे रंगों में जो हमने पाया। ऐ मां तुझे शत् शत् नमन। गर्जन तर्जन में भी जन्मे, नया रूप दे हमें उगाया। इंद्रधनुषी रूप निखारा, भांति भांति से हमें पुकारा। हर बीज में भ्रूण छिपा है, नृत्य करता वह धरती में आया। हवा ,पानी ,गर्मी ने फिर उसे जगाया। रत्न गर्भा मां तेरी अनोखी माया। उससे ही हम सबने जीवन पाया।  ऐ धरणी मां शत् शत् नमन।

सोशल डिस्टेंसिंग लागू क्यों नहीं

चित्र

देश भर से जुटे शायर / शायरा

चित्र

अल्पसंख्यक वर्ग के लोग सभी लोगों के साथ इस लड़ाई में बराबर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं

चित्र
नयी दिल्ली - देश भर से आये सभी धर्मों के 4500 से अधिक जायरीनों को लॉकडाउन के दौरान रहने, खाने-पीने और उनके स्वास्थ्य की संपूर्ण सुविधा दी गयी। यह सभी व्यवस्था दरगाह कमिटी, दरगाह के खादिमों एवं सज्जादानशीं द्वारा की गई। इस कार्य हेतु लगभग 1 करोड़ रूपए दरगाह कमिटी एवं कमिटी की अन्य संस्थाओं द्वारा खर्च किये गए जिनमें लोगों को उनके राज्यों में वापस भेजने की व्यवस्था भी शामिल थी। देश भर में 16 हज हाउस को क्वारंटाइन एवं आईसोलेशन  सुविधा हेतु विभिन्न राज्य सरकारों को दिया गया है, जिसका राज्य सरकारें आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल कर रही हैं। अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी द्वारा 1 करोड़ 40 लाख रूपए "पीएम केयर्स" में सहयोग किया गया है एवं एएमयू मेडिकल कॉलेज में 100 बेड की व्यवस्था कोरोना मरीजों के उपचार के लिए की गई है। साथ ही एएमयू ने कोरोना टेस्ट की व्यवस्था भी की है, अब तक 9000 से ज्यादा टेस्ट किये जा चुके हैं। अजमेर शरीफ दरगाह के अंतरगर्त ख्वाजा मॉडल स्कूल एवं कायड़ विश्राम स्थली को देश के विभिन्न भागों के कोरोना प्रभावित लोगों के क्वारंटाइन एवं आईसोलेशन के लिए दिया गया। केंद्रीय अल्पसंख्

माँ (हाइकू)

चित्र
  डॉ.शेख अब्दुल वहाब , हिंदी एसोसिएट प्रोफेसर, तमिलनाडु माँ दुलारती है   दुत्कारती कभी न माता है वह । 1 l  जग में माता ईर्ष्या न द्वेष मन  ममतामयी । 2 l स्वयं भूखी है भरे पेट संतान दूजा न, माँ l 3 l  बेटी जो बढ़े मन सरोज खिले मात्र माता ही । 4 l बेटी का ब्याह  चली वह ससुराल मां मन दुखी । 5 l बेटा पढे जो पद उसका बढ़े  मां मन फूले । 6 l  कोई आंके न  त्याग - ममता मूल्य  माँ अनमोल l 7 l     बच्चों को नींद रतजगे स्वयं ही            माँ सी माँ होती l 8 l माँ देती ज्ञान चलती पाठशाला पहली गुरु l 9 l पेड़ की छाँव झेलती धूप जेठ माँ ठंडक है l 10 l  

रिलायंस की बदौलत निफ्टी 9250 के ऊपर बंद हुआ; सेंसेक्स में 199 अंकों की उछाल

चित्र
रिलायंस की बदौलत निफ्टी 9250 के ऊपर बंद हुआ; सेंसेक्स में 199 अंकों की उछाल। अमर देव सिंह, हेड एडवायजरी, एंजिल ब्रोकिंग लिमिटेड। भारतीय शेयर बाजार पॉजीटिव नोट पर बंद हुए क्योंकि निफ्टी 52.45 अंक या 0.57% बढ़कर 9251.50 पर बंद हुआ, और सेंसेक्स 199.32 अंक या 0.63% बढ़कर 31642.70 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे रैली का एक बड़ा हिस्सा रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा समर्थित था, जो रिलायंस जियो में विस्टा इक्विटी पार्टनर्स के 11,367 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा करने के बाद लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 1,579.70 रुपये पर पहुंच गया। फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, आईटी और इंफ्रा स्पेस की वजह से बाजार में इंट्राडे सेशन में जोरदार रैली देखने को मिली। दूसरी ओर ऑटो, बैंक और मेटल जैसे सेक्टरों में बिकवाली का दबाव देखा गया। बाजार विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि निफ्टी के लिए 9,450 पर मजबूत प्रतिरोध है और नीचे की ओर 9,130-9100 स्तर पर मजबूत समर्थन है। इंट्राडे सेशन के दौरान टॉप गेनर्स में 4.89 प्रतिशत पर एचयूएल, 3.85 प्रतिशत पर नेस्ले, 3.84 प्रतिशत पर टेक महिंद्रा, 3.81 प्रतिशत पर डॉ. रेड्डी लैब्स और 3.72 प्रतिशत पर सन फार्मा शाम

NSD द्वारा उभरते कलाकारों और थिएटर में दिलचस्‍पी रखने वालों के लिए 10 से 17 मई तक वेबिनार श्रृंखला का आयोजन

चित्र
नयी दिल्ली - राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) 10 मई से लगातार एक सप्‍ताह के लिए थिएटर के वरिष्‍ठ कलाकारों द्वारा दैनिक वेबिनार आयोजित करने की योजना बनाई है। इच्छुक लोग एनएसडी  के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज के जरिए इन वेबिनार्स में शामिल हो सकते हैं। एक घंटे का वेबिनार रोजाना शाम 4 बजे शुरू होगा और लोगों को सवाल जवाब के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। वेबिनार्स केवल थिएटर के इतिहास और आलोचना पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल माध्यम से व्‍यावहारिक प्रशिक्षण पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।  इसमें  व्याख्यान,लेक-डेम, मास्टर क्लास, थिएटर और कला के अन्य क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियों के साथ बातचीत और भारतीय थिएटर में महारत रखने वालों के साथ गहन बातचीत को शामिल किया जाएगा। इस सीमित और मध्यवर्ती बातचीत से न केवल ऐसे समय में लाखों लोगों की सीखने की ललक पूर्ण होगी, बल्कि ये शोध एवं अध्‍ययन के लिए संसाधन सामग्री भी साबित होगी। दिलचस्‍पी रखने वाले इच्‍छुक लोग वेबिनार में  https://www.youtube.com/c/nationalschoolofdrama   पर शामिल हो सकते हैं। वेबिनार एनएसडी के आधिकारिक फेसबुक पेज  https://www.facebook.c