मोदी वि वि ने प्रारम्भ किए बेटियों के लिए नए कोर्सेज और कुछ ख़ास छात्रवृतियां
० आशा पटेल ० जयपुर । लक्ष्मणगढ़ स्थित मोदी विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय में शुरू होने वाले नये सत्र से संबधित जानकारी साझा की। राजस्थान सहित देशभर के छात्राओं के लिए मोदी विश्वविद्यालय ने इस साल भी कुछ खास छात्रवृति की घोषणा की। इसके साथ ही शिक्षा के नये परिदृश्य और मोदी विश्वविद्यालय के वर्तमान परिपेक्ष्य को लेकर भी मिडिया से रूबरू हुए । इस प्रेस कांफ्रेंस में मोदी विश्वविद्यालय के डीजीएम एडमिशन प्रबीण झा एवं पीआरओ राजीव सिंह मौजूद रहे। मोदी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंस स्कूल ऑफ इंजिनयरिंग ,स्कूल ऑफ लॉ ,स्कूल ऑफ डिजाइन एवं स्कूल ऑफ बिजनेस में विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर के साथ पीएचडी के भी कोर्स कराये जाते हैं ।विश्वविद्यालय में कई स्किल बेस्ड कोर्सेस मसलन डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, फॉरेनसिक साइंस फिजयोथेरेपी, फूड एंड न्यूट्रीशयन बॉयोमेडिकल एवं न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे सरीखे कोर्स जो कि पूर्णतः कौशल आधारित है और छात्राओं को बेहतर भविष्य की ओर ले जाता हैं। छात्राओं को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने वर