संदेश

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में वैदिक साहित्य में राष्ट्रीय एकता और विश्वबन्धुत्व को लेकर राष्ट्रीय संगोष्ठी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली के संस्कृत विभाग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मानविकी - भाषा संकाय के अध्यक्ष प्रो मो . ईशाक ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के इस सत्र में वैदिक साहित्य के माध्यम से सत्य के बहुआयामी पक्षों को बड़े ही सहकारी रुप में पेश किया गया है जो सयम की मांग है । उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी विवेकानन्द जिस विश्वबंधुत्व की बात करते थे उसमें सारी दुनिया को विश्वास करना चाहिए ,ताकि दुनिया में अमन चैन फिर सेआ सके । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष तथा वेद विद्या के जाने माने विद्वान प्रो राजेश्वर प्रसाद मिश्रा ने कहा कि वैदिक ऋषि की दृष्टि में राष्ट्र की परिकल्पना संपूर्ण धरा के रुप में मानते हैं ।   उन्होंने ऐतरेय ब्राह्मण का हवाले कहा कि राष्ट्र वहीं होता है जहां प्रजा सुखी संपन्न होती है और इसका भी ध्यान रहे कि वेद में राष्ट्र को भूमि के अर्थ में भी लिया गया है । प्रो मिश्रा ने इस बात पर बल देते आगे यह भी कहा कि बन्धुत्व को मजबूत तथा पारदर्शी बनाये रखने के लिए यजुर्वेद जो वाणी में समान

रियलमी ने भारत में 20,999 रु. में 10 प्रो 5जी कोका-कोला एडिशन पेश किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  रियलमी 10प्रो 5जी कोका-कोला एडिशन में रियलमी और कोका-कोला दोनों के गुण हैं, जो आनंददायक अनुभव प्रदान करने के लिए ग्राहकों को इनोवेटिव और उच्च गुणवत्ता के उत्पाद प्रदान करने की साझा प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं। कोका-कोला से प्रेरित लिमिटेड एडिशन में रेड और ब्लैक रंगों के साथ लॉक स्क्रीन के लिए कस्टमाईज़्ड यूआई सिस्टम, डाईनैमिक चार्जिंग इफेक्ट दिया गया है, जो कोक रेड और कोका-कोला के बबल एलिमेंट के आधार पर डिज़ाईन किया गया है। रियलमी 10 प्रो 5जी कोका-कोला एडिशन में सेगमेंट का अग्रणी स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर, 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी, और 108 मेगापिक्सल का प्रोलाईट कैमरा है, और यह उपभोक्ताओं को 20,999 रु. में उपलब्ध है। यह 8जीबी+8जीबी डाईनैमिक रैम प्रदान करता है। रियलमी 10 प्रो 5जी कोका-कोला एडिशन की पहली सेल 14 फरवरी को रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट, और आपके नजदीकी चुनिंदा स्टोर्स पर शुरू होगी।   नई दिल्ली - सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने विश्वप्रसिद्ध सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड, कोका-कोला के साथ साझेदारी की है, जिसके अंतर्गत इसने सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन, रियलमी 1

सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट: : उत्तर पूर्वी राज्यों की सभ्यता-संस्कृति महोत्सव दिल्ली में 17 से 19 फरवरी तक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनईआईएफटी) की ओर से नॉर्थ ईस्ट महोत्सव का 16वां संस्करण 17 से 19 फरवरी 2023 के बीच नई दिल्ली में चाणक्यपुरी के न्यू मोती बाग क्लब में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में उत्तर पूर्व के राज्यों की विशेष सभ्यता, संस्कृति, अनोखी वेशभूषा और मनभावन संगीत का जश्न मनाया जाएगा। अमेरिका में वॉशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल बिल्डिंग एंड ट्रेड सेंटर में आयोजित महोत्सव के 15वें संस्करण की भव्य सफलता के बाद एनईआईएफटी ने महोत्सव के दिल्ली संस्करण के बड़े पैमाने पर भव्य आयोजन का वादा किया था। महोत्सव के 16वें संस्करण का उद्घाटन केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन, जलमार्ग और आयुष मंत्री मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ केंद्रीय कपड़ा और रेलवे राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोष करेंगी। इस अवसर पर विभिन्न देशों के राजदूत, राजनयिक, सांसद, नागरिक समाज और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। एनईआईएफटी हर साल नई दिल्ली में इस महोत्सव का आयोजन करता है। अलग-अलग जगहों की सभ्यता और संस्कृति के पारखी दिल्ली-एनसीआर में नॉर्थ-

मंगलम बिल्डर्स के एन के गुप्ता ने बजट को बताया बिल्डर्स के हित में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर -एन.के. गुप्ता चेयरमैन, मंगलम ग्रुप-राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय साल 2023-24 का बजट पेश किया। रियल स्टेट के सेक्टर में डीएलसी रेट को 10 प्रतिशत के स्थान पर 5 प्रतिशत किया गया है जो कि स्वागत योग्य कदम है। बहुमंजिला इमारतों मंे 50 लाख रू. की खरीद पर स्टाम्प ड्युटी में 2 प्रतिशत की रियायत दी गयी है जिसकों कि 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया हैं। इसके अलावा अगर दिव्यांग जनों की बात की जाये तो इन के पक्ष में अचल संपत्ति को 5 प्रतिशत से 4 प्रतिशत करना,  इसी प्रकार से 70 वर्ष से अधिक आयु पर माता-पिता द्वारा पुत्र के पक्ष में प्रोपर्टी गिफ्ट करने पर स्टाम्प ड्युटी पूर्णतया मुक्त, तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणा, दुर्घटना बीमा योजना में बढ़ोत्तरी, युवाओं को महत्व देते हुए जयपुर में एपीजे अबदुल कलाम इंस्टिटयूट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी की स्थापना, छात्रवृत्ति, स्किल डेवलपमेंट इत्यादि हेतु कोष का गठन, हेल्थ स्कीम चिरंजीवी योजना के पैकेज में बढ़ोत्तरी, फ्री बिजली 50 युनिट से 100 युनिट तक करना, 13000 रिन्यूएबल एनर्जी आधारित प्लान्ट स्थापित करना, एम.एस.एम.ई. टावर, युवाओ

North East Festival 2023 @ Delhi उत्तर पूर्वी राज्यों की सभ्यता-संस्कृति...

चित्र

Goa Carnival 2023 गोवा कार्निवल और शिगमोत्सव फेस्टिवल { Qutub Mail }

चित्र

गोवा कार्निवाल के इतिहास में पहली बार हेलीकॉप्टर और फ्लोट्स भी सेलिब्रेशन का हिस्सा होंगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : बहुप्रतीक्षित गोवा कार्निवल और शिगमोत्सव फेस्टिवल की तारीखों की घोषणा डिपार्टमेंट ऑफ टूरिज्म, गोआ द्वारा आयोजित टूरिज्म मंत्री रोहन खुंटे के नेतृत्व में की गई।  राज्य की पर्यटन योजनाओं के साथ-साथ कोंकणी और वेस्टर्न क्रिश्चियन रूट से सदियों से जुड़े सदाबहार फोक फेस्टिवल के बारे में प्रमुख जानकारी दी। कोंकणी रूट्स की की ओर चलें तो वहीं से इंट्रूज की शुरुआत हुई, कार्निवाल की उत्पत्ति मर्डी ग्रास से हुई है, जो लेंट के प्रायश्चित के मौसम से जुड़े उपवास और संयम से पहले फिस्ट और नृत्य और पीने के मुकाबलों की एक ईसाई परंपरा है।  इस साल कार्निवाल 18 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलेगा और पोरवोरिम में 17 फरवरी को कर्टन रेजर प्रोग्राम होगा। फ्लोट परेड की शुरुआत पणजी में की जाएगी। राजधानी शहर में कार्निवाल फ्लोट जुलूस के लिए पारंपरिक मार्ग न्यू पट्टो ब्रिज से शुरू होगा और पूर्व सचिवालय के सामने से गुजरेगा। कार्निवल के केंद्र पोरवोरिम, पणजी, मडगांव, वास्को, मापुसा और मोरजिम हैं। कार्निवाल परेड स्थानीय गांवों, वाणिज्यिक संस्थाओं और सांस्कृतिक समूहों की झांकियों सहित पारं